मथुरा: कोरोना काल के लंबे समय के बाद सांसद हेमा मालिनी मथुरा पहुंची है. यहां पर लगातार लोगों से वार्तालाप कर उनकी समस्याएं जान रही हैं. पिछले दिनों लगातार आपदा के समय पर सांसद हेमा मालिनी का मथुरा न आने पर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था. लोगों का कहना था कि मुसीबत की घड़ी में मथुरा की सांसद ही गायब है. लेकिन अब सांसद हेमा मालिनी लगातार लोगों की समस्याएं सुन रही है. इसी क्रम में सांसद हेमा मालिनी ने वृंदावन स्थित अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि मेरे सांसद रहते हुए गांव की महिलाओं को दूर बाहर से पानी नहीं लाना पड़ेगा.
हेमा मालिनी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि आज के समय पर जब इतना परिवर्तन हो चुका है, लेकिन आज भी गांव की महिलाएं पानी के लिए कितना दूर जाती है. यह अच्छा नहीं लग रहा. खासतौर से हमारे मथुरा में हो रहा है. हमारे यहां सांसद के रूप में रहते हुए लोग पानी के लिए बाहर न जाएं उन्हें घरों में ही पानी मिले. प्रधानमंत्री ने भी घर-घर में जल का प्रबंध करने के लिए उपाय किया है. 2024 तक वह सब क्लियर होगा. जब सांसद से पूछा गया कि मथुरा का प्रति वर्ष खारी पानी होता जा रहा है तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में भी बात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के लिए तो बहुत सालों से बात चल रही है.
उन्होंने कहा कि जब से मैं सांसद बनी हूं तब से मैं कह रही हूं यमुना की सफाई होनी चाहिए. हमारे मथुरा के रहने वाले लोग इसके लिए आंदोलन भी करते हैं. इसका हल जल्द से जल्द निकलेगा. मैंने पीएम मोदी से कहा हुआ है, तो मेरे ख्याल से बहुत जल्द इस समस्या का हल हो जाएगा.