मथुराः जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बीती देर शाम भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी से एक ग्रामीण की स्कूटी टकरा गई. देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों का आरोप था कि भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी ने गांव के ही रहने वाले एक युवक की स्कूटी में टक्कर मारी जिसके बाद कहासुनी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और उनके पति देवाशीष ने युवक के साथ मारपीट की. ग्रामीणों और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने पुलिस को फोन कर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वही पूरे घटनाक्रम पर भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. गांव के ही रहने वाले युवक द्वारा गाड़ी टकराने के बाद कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर कहासुनी हुई थी.
मथुरा में गाड़ी टकराने के विवाद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगा मारपीट का आरोप - मथुरा की न्यूज हिंदी में
मथुरा में गाड़ी टकराने के विवाद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.
Etv bharat