उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में गाड़ी टकराने के विवाद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर लगा मारपीट का आरोप - मथुरा की न्यूज हिंदी में

मथुरा में गाड़ी टकराने के विवाद में बीजेपी जिलाध्यक्ष पर मारपीट का आरोप लगा है. चलिए जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 22, 2023, 7:58 PM IST

मथुराः जनपद मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेहरा गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब बीती देर शाम भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी से एक ग्रामीण की स्कूटी टकरा गई. देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों का आरोप था कि भाजपा जिला अध्यक्ष की गाड़ी ने गांव के ही रहने वाले एक युवक की स्कूटी में टक्कर मारी जिसके बाद कहासुनी करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और उनके पति देवाशीष ने युवक के साथ मारपीट की. ग्रामीणों और भाजपा जिलाध्यक्ष के बीच काफी देर तक कहासुनी होती रही. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने पुलिस को फोन कर युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वही पूरे घटनाक्रम पर भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा का कहना है कि उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं. गांव के ही रहने वाले युवक द्वारा गाड़ी टकराने के बाद कार का शीशा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था जिसको लेकर कहासुनी हुई थी.

ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप.
ग्रामीण शांति राजपूत ने बताया कि राजू उनका भतीजा है. राजू अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से कहीं जा रहा था. उसका आरोप है कि पीछे से भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा की गाड़ी आई और राजू की स्कूटी में टक्कर मार दी. राजू के अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं. आरोप है कि गाड़ी टकराने के बाद मधु शर्मा ने गाड़ी से उतरकर राजू को पीटा. इस दौरान उनके घर वाले भी उनके साथ थे. उनके द्वारा भी राजू की पिटाई की गई. इसके साथ ही जिलाध्यक्ष के साथ मौजूद पुलिसकर्मी ने भी राजू की पिटाई की. इसके बाद मधु शर्मा द्वारा थाना प्रभारी को फोन कर राजू को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. वहीं, जैत थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना है कि रात में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. दोनों पक्षों में सहमति बन गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details