मथुरा:भले ही प्रदेश सरकार मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के दायरे को धार्मिक स्थल घोषित करते हुए क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन यहां मांस का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह देखने को मिला. यहां जन्मभूमि से कुछ ही दूरी पर महाविद्या कुंड के नजदीक गो रक्षक दलों द्वारा गो मांस से भरी हुई एक गाड़ी और तीन गो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया. वहीं, गो रक्षक दलों ने पुलिस और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाना गोविंद नगर का घेराव कर पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.
भारी मात्रा में पकड़ा गया गोमांस
थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कुंड के पास गो रक्षा दल और गो सेवा मिशन वृंदावन अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा और राष्ट्रीय हिंदू युवा संघ मथुरा ने गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, गो रक्षक दल ने थाना गोविंद नगर का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.
जन्मभूमि से कुछ दूरी पर गौ मांस से भरी गाड़ी पकड़ी
जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के दायरे को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए यहां सभी प्रकार के मांस मदिरा इत्यादि की बिक्री पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद मथुरा प्रशासन द्वारा सभी मांस की दुकानों मदिरा इत्यादि की दुकानों को बंद करा दिया गया. इसके बावजूद भी यहां मांस का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.