मथुरा: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते 18 अप्रैल रविवार को बांके बिहारी मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया गया है. मंदिर के अंदर पुजारी और सेवायत नियमित रूप से ठाकुर जी की सेवा करते रहेंगे, लेकिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी और न ही ठाकुर जी के दर्शन होंगे.
रविवार को बांके बिहारी मंदिर रहेगा बंद
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच जनपद में रोजाना कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं नवरात्र के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने प्रत्येक रविवार को मंदिर बंद रखने का फैसला किया है. वहीं जिला प्रशासन प्रत्येक रविवार को शहर स्थित मंदिरों को सेनिटाइज करेगा.
पांच दिन में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत
जिले में शुक्रवार को 220 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले पांच दिन में 600 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस अवधि में वायरस से ग्रसित 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 300 है. इस प्रकार से अब तक जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 8,377 पहुंच गई है. इसमें से अब तक 7,223 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्च किए जा चुके हैं. वहीं अब तक कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 1232 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढे़ं-कोरोना के चलते बारा देवी मंदिर के कपाट हुए बंद, भक्त मायूस
मंदिर के सेवायत आशीष ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर प्रत्येक रविवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है.