उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में पुलिस फॉलोअर की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

मथुरा के गणेशरा पुलिस कॉलोनी में एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

बृजेश कुमार ने बताया
बृजेश कुमार ने बताया

By

Published : May 6, 2023, 4:35 PM IST

मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र के गणेशरा पुलिस कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात फॉलोअर के पद पर तैनात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने अधिकारी पर छुट्टी न देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच के बाद ही कुछ बोलने की बात कह रही है.

बृजेश कुमार ने बताया.


सैफई के नगला ब्रज निवासी अंकित सिंह (24) की अपने पिता की मृत्यु के बाद उनकी जगह पर मथुरा में क्षेत्राअधिकारी के यहां पर फॉलोअर के रूप में नियुक्ति हुई थी. वह पिछले डेढ़ वर्षो से क्षेत्राअधिकारी के यहां पर फॉलोअर के रूप में कार्य कर रहा था. बीते 3 दिन पहले उसकी तैनाती गणेशरा पुलिस कॉलोनी में हो गई थी. यहां देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना पर पुलिस कॉलोनी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक अंकित के परिजन बृजेश कुमार ने बताया कि वह पुलिस क्षेत्राधिकारी के यहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. वह गणेशरा पुलिस कॉलोनी में रहता था. वहीं से वह एसएससी सीजीएल की तैयारी करते हुए नौकरी भी कर रहा था. वह अपने अधिकारी से छुट्टी की मांग कर रहा था लेकिन उसके अधिकारियों ने उसे छुट्टी नहीं दी. जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया. इसी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- भाई ने बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध, दबंंगों ने बांधकर पीटा, video viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details