मथुरा: नगर निगम प्रशासन द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित ललिता बाग के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने निगम की टास्क फोर्स और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण एवं पूर्व में सड़क किनारे ध्वस्त की गईं दो दुकानों के मलबे को हटवाने के साथ ही बाउंड्रीवाल का कार्य शुरू करा दिया.
नगर निगम पर लगा कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप
वृंदावन में नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है. इसी क्रम में परिक्रमा मार्ग स्थित ललिता बाघ के सामने अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. आरोप लगाया कि कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी नगर निगम की टीम कार्रवाई करते हुए जमीन पर बाउंड्री करवा रही है.
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा विरोध भी जताया गया. महेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट से उक्त भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का स्टे होने के बावजूद निगम प्रशासन द्वारा यहां कार्य कराया जा रहा है. वहीं अपर नगर आयुक्त ने बताया कि इस जमीन पर कोई स्टे नहीं है. जिस भूमि पर स्टे बताया जा रहा है, वह इसके पास वाली भूमि है.
जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम जिस जमीन पर काम कर रहा है, वह खसरा नंबर 22 की श्रेणी में है और उनको जो मिला हुआ है, वह खसरा नंबर 18 की जमीन है. खसरा नंबर 18 जो जमीन है वह खसरा नंबर 22 से आगे की जमीन है. हम लोग खसरा नंबर 22 पर काम कर रहे हैं 18 पर नहीं. उस पर कोई स्टे नहीं है. लेखपाल ने हमें खसरा नंबर आदि देखकर जमीन की नाप करके दी थी, जिस पर हम काम करवा रहे हैं. वह खसरा नंबर 22 है.