मथुराःजिले में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर स्थापित शाही ईदगाह के अंदर कुछ मंदिर के साक्ष्य मौजूद हैं, जिसे नष्ट किया जा सकता है. इसिलए प्रशासन शाही ईदगाह पर नजर बनाए रखे और साक्ष्यों को सुरक्षित करे.
बता दें कि अखिल भारत हिंदू महासभा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर स्थापित शाही ईदगाह को अवैध बताते हुए उसे हटाने की मांग को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया है. यह मामला माननीय न्यायालय सीनियर डिवीजन सिविल जज में वाद संख्या 174/2021 विचाराधीन है. शाही ईदगाह के अंदर मंदिर के अखिल भारत हिंदू महासभा ने साक्ष्य बताते हुए ईदगाह के अंदर मौजूद साक्ष्यों को विपक्षियों द्वारा नष्ट न किया जा सके, इसके लिए मथुरा प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर साक्ष्यों की सुरक्षा की मांग की है. अखिल भारत हिंदू महासभा ने कहा कि विपक्षियों के विरुद्ध निषेधाज्ञा लागू की जाए, जिससे साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके, तथा मंदिर के सभी साक्ष्य सुरक्षित रह सकें.