मथुरा:अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के विवादित बयान का चौतरफा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू सनातन धर्म के विरोध में जो विवादित बयान दिया है. वह बहुत ही निंदनीय है. मंत्री राजेंद्र पाल अपने बयान में कहा था कि मैं किसी भी देवी देवता और भगवान को नहीं मानूंगा.
दिनेश कौशिक ने आगे कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने का ठेका केजरीवाल की सरकार ने लिया है. ऐसे विरोधी तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि यह लोग सनातन धर्म को नष्ट करने में लगे हैं. यह भगवान राम और कृष्ण की भूमि है. यहां पर अगर भगवान को नहीं मनोगे तो क्या अल्लाह, औरंगजेब और हुमांयू को मनोगे. विवादित बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सनातन धर्म पर विवादित बयान देने का अधिकार किसी भी मंत्री को नहीं है.