उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष ने किया दिल्ली सरकार के मंत्री के खिलाफ विरोध

मथुरा में केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के विवादित बयान का अखिल भारत हिंदू महासभा ने विरोध जताया है.

etv bharat
दिनेश कौशिक

By

Published : Oct 7, 2022, 7:54 PM IST

मथुरा:अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के विवादित बयान का चौतरफा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने हिंदू सनातन धर्म के विरोध में जो विवादित बयान दिया है. वह बहुत ही निंदनीय है. मंत्री राजेंद्र पाल अपने बयान में कहा था कि मैं किसी भी देवी देवता और भगवान को नहीं मानूंगा.

जानकारी देते दिनेश कौशिक

दिनेश कौशिक ने आगे कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने का ठेका केजरीवाल की सरकार ने लिया है. ऐसे विरोधी तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि यह लोग सनातन धर्म को नष्ट करने में लगे हैं. यह भगवान राम और कृष्ण की भूमि है. यहां पर अगर भगवान को नहीं मनोगे तो क्या अल्लाह, औरंगजेब और हुमांयू को मनोगे. विवादित बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सनातन धर्म पर विवादित बयान देने का अधिकार किसी भी मंत्री को नहीं है.


क्या है मामला:दिल्ली अरविंद केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपनी उपस्थिति में 10 हजार हिंदुओं को बौद्ध धर्म धर्मांतरण कराया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हिंदू देवी-देवताओं, राम-कृष्ण, विष्णु और शंकर की पूजा ना करने की शपथ दिलाई. इस घटनाक्रम को लेकर हिंदू सामाजिक संगठन और साधु-संत ने मांग की कि केजरीवाल सरकार अपने मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करें.


यह भी पढे़ं:श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में शुक्रवार को टली सुनवाई, 9 नवंबर को अगली तारीख

यह भी पढे़ं:फिल्म आदिपुरुष के टीजर पर BJP और हिंदू महासभा नाराज, साक्षी महाराज बोले- जनता करे बहिष्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details