उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी ने श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था में दिए इन बड़े बदलावों के संकेत - ADG Security Vinod Kumar

एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर कई अमह निर्देश दिए.

ADG Security Vinod Kumar
ADG Security Vinod Kumar

By

Published : Mar 17, 2023, 2:52 PM IST

एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने श्री कृष्ण जन्म भूमि के सुरक्षा का किया निरीक्षण

मथुराःएडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह शुक्रवार को मथुरा पहंचकर आईजी आगरा जोन दीपक कुमार और मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के साथ श्री कृष्ण जन्म भूमि की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा. सुरक्षा व्यवस्था में खामियां मिलने पर एडीजी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी सुरक्षा विनोद कुमार सिंह ने कहा कि नियमित रूप से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की जाती है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मथुरा के धार्मिक स्थलों का वृहद भ्रमण किया गया है. बारीकी से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है. काफी चीजों को बेहतर करने के लिए आपस में बातचीत की गई. आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बेहतर की गई है. इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

एडीजी सुरक्षा ने बताया कि इससे पहले जो बैठक हुई थी. उसमें बहुत सारी चीजों को लेकर वार्ता हुई थी. कई चीजों का हल भी निकला था. बहुत सारे लक्ष्य पूरे हुए हैं. अब कुछ नए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक होगी. कुछ चीजों को लेकर कार्रवाई करनी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर जो व्यवस्था है, वह बहुत ही चुस्त-दुरुस्त है. इस समय यहां नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं, नए आईजी रेंज हैं. यह लोग अयोध्या में पोस्टिंग करके यहां आए हैं. अयोध्या के शिलान्यास से लेकर आगे तक की कार्रवाई में इन्होंने बखूबी काम किया है. आने वाले समय में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःउमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे और अन्य शूटर्स को नेपाल में पनाह देने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details