मथुरा:जनपद में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी अजय आनंद ने महिला थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान महिला थाने में दस्तावेजों को भी चेक किया और महिला थाने में जो मुकदमे विचाराधीन चल रहे थे, उनके भी दस्तावेजों को चेक किया. वहीं इस दौरान एडीजी आजा आनंद ने खुद महिला थाने के अंदर बैठकर थाने में आने वाली महिलाओं की फरियाद सुनी और उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए.
मथुरा: एडीजी ने महिला थाने में की जनसुनवाई
एडीजी अजय आनंद दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. इस दौरान एडीजी ने महिला थाने का निरीक्षण किया और थाने में शिकायत लेकर आईं महिलाओं की शिकायतों के निवारण के आदेश दिए.
एडीजी ने किया महिला थाने का निरीक्षण.
महिला थाने का निरीक्षण
- एडीजी अजय आनंद मंगलवार को मथुरा पहुंचे.
- एडीजी ने महिला थाने में पहुंचकर अभिलेखों का अवलोकन किया.
- महिला थाने में अपनी फरियाद लेकर आईं महिलाओं से उनकी समस्याएं भी जानी.
- एडीजी ने महिला थाने में विचाराधीन चल रहे मुकदमों की जानकारी करते हुए, उनके जल्द निस्तारण के आदेश भी दिए.
अभिलेखों को चेक किया गया है. रजिस्ट्रर भी चेक किया गया है कि कितने लोगों को नोटिस भेजा गया. इसके साथ ही कितने मुकदमे चल रहे हैं ,उनको भी देखा गया है. फरियादी महिलाओं की फरियाद भी सुनी गई है.
-अजय आनंद, एडीजी
Last Updated : Oct 23, 2019, 2:06 AM IST