मथुरा: जिले में यूपी 112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों का 112 नंबर की गाड़ियों से डीजल चोरी कर बेचने और पोस्टिंग के नाम पर रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच कर आरोपी पाए जाने पर एक आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी 112 नंबर की गाड़ियों से डीजल चोरी कर बाहर बेचने की और 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की मनचाही पोस्टिंग कराने के नाम पर दो से लेकर तीन हजार तक रिश्वत लेने की बात करते हुए सुनाई पड़ रहे हैं.
दरअसल, यूपी 112 पर तैनात मुंशी अवधेश माथुर का पुलिसकर्मियों से मनचाही ड्यूटी लगाने के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली की मांग करते हुए ऑडियो वायरल हो गया है. इसमें अवधेश माथुर मनचाही ड्यूटी लगाने के नाम पर 2 से लेकर तीन हजार रुपये तक 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों से मांग रहे हैं. यदि कोई पुलिसकर्मी मुंशी को पोस्टिंग के नाम पर पैसा नहीं देता तो वह उसे नाजायज परेशान करते हैं.