मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में ईंट भट्टा पर हुई पति और भाई की मौत के बाद पीड़ित पत्नी और पीड़ित भाई एफआईआर दर्ज होने के बाद भी न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है. पीड़ित भाई और पत्नी का कहना है कि ईंट भट्टे पर मजदूरी के पैसे को लेकर हुई कहासुनी में ईंट भट्टा मालिक सहित ठेकेदार और उसके साथियों ने भूदेव की हत्या कर दी थी. उसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया था. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसके चलते परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव बेरा का रहने वाला भूदेव और उसकी पत्नी रामसखी उपाध्याय भट्टा पर ईंट पथाई का कार्य करते थे. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में 18 मार्च 2021 की देर शाम भूदेव की मौत हो गई और उसका शव ईंट भट्टे के नजदीक ही एक पेड़ के नीचे मिला था. जिसके बाद भूदेव की पत्नी रामसखी ने ठेकेदार रमेश उसके साले राजू, भट्टा के चौकीदार, भट्टा मालिक नेत्र पाल आदि पर भूदेव की मजदूरी के पैसे को लेकर हुई कहासुनी के कारण हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी. कई दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित पत्नी और भाई ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित भाई और पत्नी का कहना है कि पुलिस आरोपियों की दबाव में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं, और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.