मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर किसी अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया.वहीं, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- घटना बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे की है.
- दिल्ली से आ रही कार में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
- इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई.
- तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- मरने वालों में 44 वर्षीय रणवीर पिता और पुत्र 18 वर्षीय दीपक शामिल हैं.
- मतृक रणवीर की पत्नी 40 वर्षीय मधु और 20 वर्षीय पुत्री शोभा समेत 20 वर्षीय दीपक का दोस्त घायल हैं.
- हादसे का शिकार हुए लोग दिल्ली के भगवती बिहार उत्तम नगर के रहने वाले थे.
- कार में परिवार के पांच सदस्य सवार थे.