सीएम योगी ने ट्वीट में लिख कि मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों के उपचार के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें
मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख - accident on yamuma express
12:28 May 07
सीएम योगी ने जताया शोक
10:44 May 07
मथुरा हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, कहा- पीड़ितों के साथ मेरी संवेदनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
06:35 May 07
कार दिल्ली से आगरा जा रही थी
मथुरा: शनिवार की सुबह जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेसवे माइलस्टोन 68 पर हादसा हो गया. इसमें सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. यमुना एक्सप्रेस वे पर शनिवार को भीषण हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. सभी हरदोई जिले में संडीला क्षेत्र के गांव बहादुरपुर के रहने वाले थे. मथुरा हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया.
हरदोई की संडीला तहसील क्षेत्र के गांव बहादुरपुर से नोएडा लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में मौत हो गई. मारे गये सात लोगों में तीन महिला, एक बच्चा और तीन पुरुष हैं. एक बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए. उनकी हालत गंभीर बताया जा रही है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मथुरा जिला अस्पताल भेजा गया.
थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे के बाजना कट के पर शनिवार सुबह करीब पांच बजे वैगन आर कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई. कार में बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, उनके बेटे राजेश, श्रीगोपाल गौतम, संजय, संजय की पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और संजय के दूसरे पुत्र कृष सवार थे. हादसे में कृष और श्रीगोपाल घायल हो गए. ये सभी लोग अपने मूल गांव बहादुरपुर हरदोई से शादी समारोह से कासना सदरपुरा, गौतम बुद्ध नगर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- सावधान! ये है Fraud का नया ट्रेंड, लापरवाही बरती तो अकाउंट खाली
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. घायलों का इलाज मथुरा जिला अस्पताल (Mathura District Hospital) में हो रहा है. कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं.
सोनभद्र में कार पलटी
वहीं सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया में एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई . इससे कार में आग लग गई. ये हादसा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के करहिया के पास हुआ. कार में 6 बच्चों समेत 10 लोग सवार थे. इसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्नाव में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल
इसके अलावा उन्नाव से गुजरे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक अज्ञात वाहन ने राजस्थान से रांची जा रही कार को पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गयी. वहीं 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
फिरोजाबाद एक्सप्रेसवे पर कार पलटी, सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मौत
फिरोजाबाद जनपद में एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी. कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस कार में पांच लोग सवार थे. इसमें सीबीआई के हेड कांस्टेबल सीबीआई के हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी. वो इटावा जनपद के बकेवर के रहने वाले थे. उनकी पोस्टिंग लखनऊ में थी. इस हादसे में उनकी पत्नी समेत चार लोग घायल हो गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप