मथुरा: जनपद में वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौमुहां में आझई ओवर ब्रिज के पास बंद दुकानों के पीछे खेतों में 50 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला. शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शव देखने पर दो-तीन दिन पुराना लग रहा था.
मथुरा : संदिग्ध परिस्थतियों में बरामद हुआ शव, नहीं हो सकी शिनाख्त - dead body found in mathura
यूपी के मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव पड़ा मिला. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस.
क्षेत्राधिकारी सदर रमेश चंद तिवारी ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि यह अर्ध विक्षिप्त था. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.