मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के वीरवला गांव के पास हरनौल नहर से एक युवक का शव मिला है. आस-पास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने जैसे ही शव को नहर में तैरता देखा तो फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
मथुरा: हरनौल नहर में तैरता मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
मथुरा जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के वीरवला गांव के पास हरनौल नहर में एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नहर में तैरता मिला युवक का शव
मामला जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के वीरवला गांव का है. जहां गांव के समीप स्थित हरनौल नहर में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा था. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना इलाका पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.