उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: पिता की डांट से नाराज होकर बेटे ने नदी में कूदकर की आत्महत्या

मथुरा में एक बेटे ने अपने पिता से विवाद होने के बाद नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उसके पिता ने उसे किसी बात को लेकर फटकार लगा दी थी. परिजनों को इस बात की जानकारी लोगों से मिली.

etv bharat
लड़के ने की आत्महत्या.

By

Published : Sep 18, 2020, 1:00 AM IST

मथुरा: जिले में एक लड़के ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली. किसी बात को लेकर अभिषेक शर्मा ने अपने पुत्र यज्ञ शर्मा को डांट दिया था. इसी से दुखी होकर यज्ञ शर्मा बिना बताए अपने घर से निकल गया, जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि यज्ञ शर्मा ने यमुना नदी में छलांग लगा दी है.

जिला न्यायालय में पेशकार पद पर तैनात अभिषेक शर्मा और उनके पुत्र 22 वर्षीय यज्ञ शर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार यज्ञ शर्मा पहले भी कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था.

गुरुवार को अभिषेक शर्मा और उनके पुत्र यज्ञ शर्मा में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद गुस्सा होकर यज्ञ शर्मा घर से बिना बताए कहीं चला गया. काफी खोजबीन के बाद भी यज्ञ शर्मा का कुछ पता नहीं चल सका.

परिजनों को सूचना मिली कि यज्ञ शर्मा ने सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पुल के ऊपर से यमुना नदी में छलांग लगा दी है. आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से यज्ञ शर्मा को यमुना नदी से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों द्वारा यज्ञ शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details