उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, 4 कमरों में रह रहे 62 नेपाली मजदूर - मथुरा में 62 नेपाली मजूदर

मथुरा प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बलदाऊ जी कोल्ड स्टोरेज के सिर्फ 4 कमरों में 62 नेपाली मजदूर रह रहे हैं. इतना ही नहीं इन मजदूरों का चिकित्सकीय परीक्षण भी नहीं कराया गया है.

62 nepali labour living in 4 rooms
4 कमरों में रह रहे 62 नेपाली मजदूर

By

Published : Apr 13, 2020, 10:12 PM IST

मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के सादाबाद रोड पर स्थित श्री बलदाऊ जी कोल्ड स्टोरेज में 62 नेपाली मजदूर रह रहे हैं. इन मजदूरों को कोल्ड स्टोरेज के मालिक ने रहने के लिए केवल चार कमरे दिए हैं. इन 62 नेपाली मजदूरों में से किसी एक का भी चिकित्सकीय परीक्षण नहीं हुआ है, जो स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही को उजागर करता है.

इन 62 नेपाली मजदूरों का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं हुआ है
बलदाऊ जी कोल्ड स्टोरेज में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोल्ड स्टोरेज में 62 नेपाली मजदूर रह रहे हैं, जिन्हें रहने के लिए चार कमरे उपलब्ध कराए गए हैं. शासन-प्रशासन ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है. किसी भी मजदूर का चिकित्सकीय परीक्षण भी नहीं कराया गया है. कोल्ड स्टोरेज स्वामी ने बताया कि ये मजदूर करीब 2 माह से कोल्ड स्टोरेज में रह रहे हैं. छोटा-मोटा काम भी चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी थी, लेकिन अभी तक इनका चिकित्सकीय परीक्षण नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details