मथुरा: शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र इलाके में रविवार को दिनदहाड़े लूट की वारदात से हड़कंप मच गया. बाइक सवार दो बदमाश स्कूटी सवार व्यापारी के कर्मचारी से चांदी से भरा थैला लूट कर फरार हो गए. वारदात के समय 50 साल का कर्मचारी कारखाने से माल की सप्लाई देने के लिए जा रहा था. लूट की वारदात पास में लगे सीसीटीव में कैद हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से दिनदहाड़े 5 किलो चांदी की लूट, वारदात सीसीटीवी में कैद - crime news of mathura
मथुरा में आभूषण व्यापारी के कर्मचारी से पांच किलो चांदी की लूट हो गई. लुटेरे मौके से फरार हो गए. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र इलाके में स्थित एडवोकेट प्रभु दयाल का कर्मचारी मोतीलाल(50) स्कूटी पर सवार होकर चांदी का थैला द्वारकेश कॉलोनी के लिए सप्लाई देने के लिए जा रहा था. तभी बैरकपुरा कॉलोनी में दो बाइक सवार बदमाशों ने मोतीलाल को टक्कर मारकर स्कूटी गिरा दी और चांदी से भरा हुआ थैला छीन कर भागने लगे लेकिन, मोतीलाल से पीछे बैठे बदमाश को पकड़ लिया, तभी बाइक चालक बदमाश ने मोतीलाल की आंखों में मिर्चा का पाउडर डाल दिया. जिससे कर्मचारी की पकड़ ढीली पड़ गई और बदमाश चांदी से भरा थैला लेकर भाग गए. बदमाशों के साथ छीनाझपटी और लूट की पूरी वारदात पास में लगे कैमरों में कैद हो गई.
इसके बाद कर्मचारी मोतीलाल ने अपने मालिक एडवोकेट प्रभु दयाल को लूट की जानकारी दी. लूट की सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए घेराबंदी शुरू करदी है. जानकारी के मुताबिक मोतीलाल थैले में 5 किलो करीब चांदी लेकर माल की सप्लाई देने जा रहा था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में लाखों की चोरी करने वाले कानपुर में गिरफ्तार, गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस