मथुरा:जनपद के वृंदावन क्षेत्र में स्थित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी स्कूल वेन में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिसके चलते वैन में बैठे हुए 4 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में वेन से बच्चों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधक और वैन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
ये है मामला
दरअसल, जनपद के वृंदावन क्षेत्र स्थित कान्हा माखन पब्लिक स्कूल की मैजिक गाड़ी जैसे ही बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची. इस दौरान अचानक से स्कूल की मैजिक गाड़ी में आग लग गई. आग लगने से गाड़ी में बैठे हुए 4 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में गाड़ी से बच्चों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.