उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव! - महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजटिव आई

यूपी के मथुरा में एक महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव होने की बात कही जा रही है. परिजन इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं.

महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजटिव.
महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजटिव.

By

Published : Aug 9, 2020, 1:58 AM IST

मथुरा: जनपद के थाना बाजार में रहने वाली एक महिला की कोरोना रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला को एक माह पूर्व दुबई जाना था. इस पर महिला ने कोरोना की जांच कराई. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे केडी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में रखा गया. परिजनों का कहना है कि महिला 30 दिनों से अस्पताल में भर्ती है. इस दौरान उसकी रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव आने की बात कही जा रही है. हालांकि परिजन इस पर सवाल उठा रहे हैं.

जिले के केडी मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की 20वीं बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. महिला के परिजन इस पर आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि महिला बीते 30 दिनों से आइसोलेशन में है, इस दौरान वह सभी नियमों का पालन भी कर रही है. फिर क्यों वह कोरोना से मुक्त नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ें-प्लाज्मा थेरेपी से स्वस्थ हो रहे गंभीर कोरोना मरीज

नोडल अधिकारी भूदेव सिंह ने दी जानकारी
मामले के संबंध में परिजन सीएमओ ऑफिस पहुंचे. यहां परिजनों ने सीएमओ को सारी बात बताई. इस संबंध में नोडल अधिकारी भूदेव सिंह का कहना है कि महिला की 20 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने का दावा गलत है.

नोडल अधिकारी ने कहा कि 20 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने का मतलब है, उसे अधिक दिन हो जाएंगे, जबकि वायरस इतने दिन नहीं रहता. नोडल अधिकारी का कहना है कि हम 10 दिन बाद पहली जांच कराते हैं. ऐसे में ये नहीं माना जा सकता कि उसकी रिपोर्ट 20 बार पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details