मथुरा:जनपद में रहस्यमयी बुखार का कहर लगातार जारी है. अब तक जनपद में रहस्यमयी बुखार के चलते 16 बच्चों की मौत हो चुकी है. जनपद के कई गांव बुखार की चपेट में है, जिसके चलते भारी संख्या में लोग बुखार से ग्रसित है. जनपद के फरह क्षेत्र के कोह गांव में 11 बच्चों की बुखार के चलते मौत हो चुकी है तो वही गोवर्धन के जचोंदा और जुगसना गांव में 3 बच्चों की मौत. वहीं अब फरह क्षेत्र का हथियाबली गांव भी इस बुखार की चपेट में है, जिसके चलते यहां 2 दिन के अंतराल पर ही 2 सगी बहनों ने दम तोड़ दिया, तो वहीं तीसरी बहन की हालत गंभीर है.
नहीं थम रहा रहस्यमयी बुखार का कहर
मथुरा में रहस्यमयी बुखार का कहर लगातार जारी है. अब तक जनपद के कई गांव इसकी चपेट में आ चुके हैं. जनपद में अब तक बुखार के चलते 16 बच्चों की मौत हो चुकी है तो वहीं भारी संख्या में बच्चे बुखार से ग्रसित हैं. जनपद मथुरा के फरह क्षेत्र के हथियाबली गांव के रहने वाले रतन सिंह की 9 वर्षीय बालिका सोनम ने 5 सितंबर को बुखार के चलते उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, तो वहीं दूसरी पुत्री 8 वर्षीय सोनिया ने उपचार के दौरान 7 सितंबर को दम तोड़ दिया. वहीं तीसरी बेटी खुशबू की हुई हालत गंभीर बनी हुई है.