मथुरा: जनपद में गुरुवार को दो लैब से आई रिपोर्ट में कोरोना के 17 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में छह साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इस तरह से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 हो गई है. बता दें कि जिले में अभी कोरोना के 143 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों का इलाज वृंदावन के L-1 अस्पताल और केडी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है.
मथुरा में कोरोना के 17 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 300 - coronavirus
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मरीज जिले के अलग-अलग जगहों पर पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 पहुंच गई है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार की देर शाम को दो लैब से 17 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली. जिले के अलग-अलग इलाकों में मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित हैं. वहीं रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को दो लैब से 17 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली है. सभी मरीजों का इलाज अस्पतालों में कराया जा रहा है. वहीं जनपद में 143 एक्टिव केस हैं, जबकि 148 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. इसके साथ ही समय-समय पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चेन को हमें तोड़ना है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.