हाथरस: जनपद में होली के अगले दिन श्रीगोविंद भगवान की परंपरागत रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस रथ यात्रा का शुभारंभ प्रदेश के राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने किया. 109वीं रथयात्रा में निकलने वाली झांकियों का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. यात्रा के दौरान लोग प्रेम रंग में डूबे हुए नजर आए. इस रथ यात्रा की खास बात यह थी कि यह यात्रा किसी वाहन से नहीं बल्कि, भक्तजन ही अपने हाथों से खींचकर नगर भ्रमण करा रहे थे.
भगवान गोविंद की रथयात्रा
जिले में भगवान गोविंद की रथयात्रा निकाली गई. यह यात्रा श्रीगोविंद भगवान के मंदिर से शुरू होकर कई स्थानों तक भ्रमण की. लोग रथ में विराजमान श्रीगोविंद भगवान की पूजा अर्चना करते रहे. आयोजकों में से शैलेन्द्र सर्राफ ने बताया कि इस रथयात्रा में गोविंद भगवान राधा-रानी के साथ नगर भ्रमण यात्रा करते हैं.