उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: जान से मारने की धमकी देकर व्यापारी से मांगी 10 लाख रुपए की चौथ, आरोपी गिरफ्तार - पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा में व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की चौथ मांगने के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर के रहने वाले व्यापारी पीयूष मित्तल को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई, और 10 लाख रुपए की चौथ मांगी गई थी.

etv bharat
व्यापारी से 10 लाख की चौथ मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल.

By

Published : Oct 10, 2020, 5:53 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में व्यापारी से फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की चौथ मांगने का मामला प्रकाश में आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डैंपियर नगर के रहने वाले व्यापारी पीयूष मित्तल को फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई, और 10 लाख रुपए की चौथ मांगी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और जांच में जुटी हुई है.

जनपद मथुरा में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला. यहां एक व्यापारी को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाखों रुपए की चौथ मांगी गई.

जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि डैंपियर नगर निवासी पीयूष मित्तल नामक एक व्यापारी हैं. उनके पास फोन के द्वारा धमकी दी गई और पैसों की मांग की गई. इस मामले में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है.

वहीं कोतवाली पुलिस ने गहराई से छानबीन करते हुए इसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि यह अभियुक्त 4 वर्ष पहले व्यापारी पीयूष मित्तल के यहां कार्य करता था. कार्य में लापरवाही के कारण व्यापारी के द्वारा इसे निकाल दिया गया था. इसने ही फोन के माध्यम से व्यापारी को फोन कर 10 लाख रुपए की चौथ मांगी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details