मैनपुरी:जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र के देवी मंदिर के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जटपुरा निवासी महिला दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को शांत कराने गई, जहां इस दौरान महिला पर ही हमलावरों ने लाठी बरसा दी.
हत्या की वजह
⦁ जिले के देवी मंदिर के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई.
⦁ इसी बीच महिला के बेटे से लोग से मारपीट करने लगे और बेटे को पिटते देख महिला अन्य लोगों से भिड़ गई.
⦁ अभियुक्तों ने बेटे को छोड़ दिया और उसकी मां पर लाठी-डंडे बरसाने लगे.
⦁ महिला को लोगों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया.
⦁ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.