मैनपुरी :बेवर थाने में तैनात हेड मोहर्रिर लाल सिंह द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर की गई अभद्र टिप्पणी पर विहिप ने अक्रोश जताया है. हेड मोहर्रिर लाल सिंह के खिलाफ शुक्रवार को विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. विहिप कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान विहिप के जिलाध्यक्ष सुमित चौहान के नेतृत्व में कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सुमित चौहान ने बताया कि मोहर्रिर लाल सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिससे सनातन धर्मियों को ठेस पहुंची है. मोहर्रिर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है, यह काफी निंदनीय है. विहिप के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की मांग है कि आरोपी मोहर्रिर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आज विहिप के कार्यकर्ताओं ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है.