उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काल बनी हाईटेंशन लाइन, दो युवकों की मौत - थानाध्यक्ष कुर्रा रमाकर यादव

मैनपुरी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं चार लोग झुलस गए. घटना कुर्रा थाना क्षेत्र में हुई.

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत

By

Published : Jun 14, 2021, 4:47 PM IST

मैनपुरी:जिले में सोमवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए. घटना थाना कुर्रा क्षेत्र के मैनबोझ गांव की है. वहीं, थानाध्यक्ष कुर्रा रमाकर यादव ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई है. यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

मैनबोझ गांव के अंकेश, जावेद, अंकित, उमेश, साहिल और राजीव सिर पर टिनशेड रखकर प्राइमरी स्कूल मैनबोझ के पास जा रहे थे, जैसे ही प्राइमरी स्कूल के पास पहुंचे, तभी टिनशेड ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपंर्क में आ गया, जिसके बाद सभी करंट की चपेट में आ गए. युवकों को करंट लगता देखकर ग्रामीण की भीड़ लग गई. आनन-फानन में सभी युवकों को मेडिकल कॉलेज सैफई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंकेश और विवेक को मृत घोषित कर दिया. अंकित, उमेश, राजीव और साहिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:अंतरजातीय विवाह की मिली सजा, भाई ने बहन को घर बुलाया और फिर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details