मैनपुरी : जनपद के भांवत चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. ट्रक सहित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मैनपुरी: ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, महिला की मौत - road accident
जिले के भांवत चौराहे पर गुरुवार को एक ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
शहर के भांवत चौराहे पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर साइड में चल रही बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक पर बैठी महिला टायर की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल ट्रक के अगले हिस्से में बाइक फंस गई, जिसे घसीटता हुआ ट्रक काफी दूरी तक ले गया.
वहीं हादसे के बाद पुलिस और पब्लिक ने ट्रक को घेर लिया और ट्रक के नीचे फंसे बच्चे को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.