मैनपुरी: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह (minister thakur jaiveer singh) शनिवार को मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी. समय आने पर पता चल जाएगा कि मैनपुरी से किस प्रत्याशी को लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha byelection in Mainpuri) के लिए खड़ा किया जाएगा. जयवीर सिंह ने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी मैनपुरी को अपना गढ़ बताती है, तो इस चुनाव में वह किला भी ढाह दिया जाएगा और भाजपा भारी मतों से जीत हासिल करेगी.
मंत्री जयवीर सिंह का बयान- मैनपुरी उपचुनाव में खिलेगा कमल - मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव
मैनपुरी में लोकसभा उपचुनाव को लेकर सामाजवादी पार्टी की तरफ से मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू डिंपल यादव मैदान में उतरी हैं. वहीं, अभी तक बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी से डिंपल यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन समाजवादी पार्टी इस बार मैनपुरी से चुनाव हारेगी और भाजपा जीत हासिल करेगी. लोकसभा उपचुनाव में भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा और प्रत्याशी नहीं जनपद का हर एक व्यक्ति चुनाव लड़ेगा, क्योंकि यह पार्टी देश व प्रदेश में अच्छे कार्यों के नाम से जानी जाती है.
यह भी पढ़ें-विधायक इरफान सोलंकी मामले में सपा डेलिगेशन ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात