उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: शिक्षक के प्यार में पड़ी छात्रा पहुंची थाने, कहा- परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी - मैनपुरी पुलिस

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शिक्षक और छात्रा के प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. छात्रा ने थाने पहुंचकर शिक्षक से शादी कराने की बात कही और अपने परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

etv bharat
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Jan 22, 2020, 11:14 PM IST

मैनपुरी: शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. करहल थाना क्षेत्र में घर वालों से परेशान होकर छात्रा प्रेमी शिक्षक के घर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर छात्रा के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

परिजनों पर लगाया जान से मारने का आरोप.

मामला मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र का है. दरअसल शिक्षक और छात्रा की मुलाकात कोचिंग के दौरान हुई थी, प्रेमी शिक्षक उसी कोचिंग में पढ़ाता था, जबकि प्रेमिका छात्रा पढ़ने के लिए आती थी. अब शिक्षक और छात्रा शादी करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुर: आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन सील

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़का-लड़की की उम्र की जानकारी की जा रही है. यदि दोनों बालिग हैं तो वह शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं. शादी में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details