मैनपुरी: शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. करहल थाना क्षेत्र में घर वालों से परेशान होकर छात्रा प्रेमी शिक्षक के घर पहुंच गई, जिसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर छात्रा के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
मामला मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र का है. दरअसल शिक्षक और छात्रा की मुलाकात कोचिंग के दौरान हुई थी, प्रेमी शिक्षक उसी कोचिंग में पढ़ाता था, जबकि प्रेमिका छात्रा पढ़ने के लिए आती थी. अब शिक्षक और छात्रा शादी करना चाहते हैं.