मैनपुरी:लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में कई छात्र फंसे हुए थे. ये सभी छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं. लॉकडाउन के कारण सभी छात्र-छात्राएं अपने घर नहीं जा पा रहे थे और इन्होंने घर वापसी के लिए यूपी सरकार से गुहार लगाई थी. सीएम योगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रोडवेज बसों का संचालन कराया, जिसके बाद से कई जिलों के छात्र-छात्राओं को उनके घर पहुंचाया जा रहा है.
इसी क्रम में सोमवार को अलग-अलग रोडवेज बसों से 87 छात्रों को कोटा से मैनपुरी जिले लाया गया. इन छात्रों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रैपिड टेस्ट किया. हालांकि जांच के दौरान किसी भी छात्र में कोरोना वायरस नहीं मिला है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 87 छात्रों को होम क्वॉरटाइन के लिए भेज दिया. वहीं प्रशासन इन छात्रों पर जीपीएस के माध्यम से नजर रखी जा रही है.