मैनपुरी: जिले में सपा के सदर विधायक राजकुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा ने मोर्चा खोल दिया है. सपा कार्यालय पर बैठक कर रोष जताने के बाद सपा नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. सपाइयों ने सदर विधायक पर दर्ज मुकदमा को खारिज करा कर पीड़ित छात्राओं की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की.
मैनपुरी जिले में भाजपा नेत्री सीमा चौहान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सपा सदर विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके खिलाफ सपा कार्यालय पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रोष जताया. इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि सत्ता के संरक्षण में जान बूझकर साजिश रची जा रही है.
मैनपुरी: विधायक के समर्थन में उतरे सपाई, SP को सौंपा ज्ञापन
यूपी के मैनपुरी जिले में सपा के सदर विधायक राजकुमार यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. सपाइयों ने मैनपुरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री मन गढ़ंत आरोप लगाकर सुर्खियां बटोरने में जुटी हैं. वहीं किशनी विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि छात्राओं द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करती है. उल्टा पीड़ित छात्राओं की मदद करने वाले विधायक पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है.
पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने कहा कि इस साजिश को बर्दाश्त किया जाएगा. इसी के विरोध में नाराज सैकड़ों सपाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को ज्ञापन दिया. सपाइयों ने मांग की है कि झूठी एफआईआर को खारिज कर पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाए.