मैनपुरी :जिले में गुरुवार की रात को पेट्रोल पंप लूटने जा रहे बदमाशों से स्वॉट टीम की मुठभेड़ हो गई. बचकर भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में चलाई गई पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई.
गोली लगने से बदमाश घायल हो गया और भागने में सफल नहीं हुआ. इसी बीच पुलिस ने टीम ने उसे दबोच लिया. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जेल चौराहे के पास की है. पकड़े गए बदमाश का नाम अरविंद कुमार है, वह दिबियापुर जिले का रहने वाला है.
क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
पकड़े गए बदमाश ने एक वर्ष पूर्व मैनपुरी जिले के दन्नाहार में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी. पुलिस ने इसके ऊपर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. पकड़े गए बदमाश अरविंद पर और भी कई मामलों में मुकदमें दर्ज हैं, वह कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज जिलों में भी जेल की हवा खा चुका है.
मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र का हिस्ट्रीसीटर है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.
इसे पढ़ें- 'कैद' में भगवान शिव, उमा बोलीं- दिलाएंगे 'आजादी', दबाव में प्रशासन