उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

800 हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखेगी मैनपुरी पुलिस, निगरानी दस्ता तैयार - मैनपुरी से खबर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 800 हिस्ट्रीशीटरों पर अब पुलिस नजर रखेगी. अपराधियों पर नजर रखने के साथ ही एक माह में पुलिस अधीक्षक ने 62 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली है.

etv bharat
जिले के हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस रखेगी नजर.

By

Published : Jan 8, 2020, 3:24 PM IST

मैनपुरी:प्रदेश सरकार अपराधमुक्त समाज बनाने की बात कर रही है. इसी कदम पर आगे बढ़ते हुए मैनपुरी पुलिस ने अनोखी पहल का प्रारंभ किया है. जिले में जो हिस्ट्रीशीटर हैं, उन पर निगरानी दस्ता अब नजर रखेगा. मैनपुरी पुलिस अधीक्षक को मैनपुरी में तैनात हुए अभी एक माह हुआ है. उन्होंने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी दस्ते का गठन किया है.

खास बातें

  • मैनपुरी जिले में 800 हिस्ट्रीशीटरों पर अब पुलिस नजर रखेगी.
  • एक माह में पुलिस अधीक्षक ने 62 लोगों की हिस्ट्री शीट खोली है.
  • अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी दस्ते का गठन किया गया है.
    जिले के हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस रखेगी नजर.

जिले में 14 थाने हैं. प्रत्येक थाने में एक बाइक और दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. यह पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखेंगे. उनकी हलचल और गतिविधियों पर आसपास में रह रहे लोगों से जानकारी एकत्रित करेंगे. कोई संदिग्ध अपराधी मिलता है तो उसकी सूचना सीधा पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी. इस दस्ते का दूसरा कोई काम नहीं होगा.

अगर हम जिले की बात करें तो 800 की संख्या में हिस्ट्रीशीटर हैं. इसी के मद्देनजर मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने 14 बाइकों को हरी झंडी दिखाकर अपने-अपने थानों में जाकर हिस्ट्रीशीटरों पर अंकुश लगाने का काम करने को कहा गया है.

जैसा कि आपको पता है कि पुलिस दुर्दांत अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलती है और उसमें नियम है कि उसकी निगरानी होनी चाहिए. निगरानी टीम में दीवान, दारोगा और इंस्पेक्टर होते हैं, जो रात दिन उनकी निगरानी करते हैं. इससे वह फिर से कोई क्राइम न कर सके.
अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details