मैनपुरी:जनपद के एक गांव में बीते दिनों दिनदहाड़े एक तरफा प्यार में पागल युवक ने मां- बेटी को गोलियों से भून डाला. घटना को अंजाम देने के बाद से हत्यारा फरार हो गया, जिसके चलते पूरा परिवार दहशत में है. वह लगातार धमकी दे रहा है. वहीं, पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार करने में असफल रही है.
मैनपुरी: दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी फरार, परिवार को दे रहा धमकी - mainpuri police administration
जनपद में बीते 13 अप्रैल को दिनदहाड़े मां-बेटी की हत्या करने वाला आरोपी अब तक फरार है. पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है, जिसके कारण पूरा परिवार दहशत में जी रहा है. हत्यारा पूरे परिवार की हत्या करने की लगातार धमकी दे रहा है.
मृतका के परिवार को आरोपी दे रहा धमकी,
क्या है पूरा मामला:
- मैनपुरी जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के नरसिंहपुर निवासी सुनील अपने परिवार के साथ रहते हैं.
- शैतान सिंह का नाम का एक सिरफिरा युवक एक होटल पर काम करता था.
- बीते 13 अप्रैल 2019 को एक-तरफा प्यार में पागल होकर उसने खेत में काम कर रही मां और उसकी दो बेटियां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- इस फायरिंग में मां और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बेटी ने भागकर जान बचाई.
- इस पूरी घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्या में शामिल होटल मालिक व एक सहयोगी को जेल भेज दिया.
हत्यारे के फरार होने से पूरा परिवार दहशत में है. वह लगातार धमकियां दे रहा है कि पूरे परिवार की हत्या कर देंगे. वहीं ईटीवी भारत ने इस संबंध में जब पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात करनीं चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया.