मैनपुरीःमुख्यमंत्री का निजी सचिव बनकर पुलिस अधकारियों को फोन कर हड़काना एक शातिर व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पुलिस की सर्विलांस टीम ने शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में शातिर अभियुक्त ने अपना नाम जगत किशोर वाजपेयी निवासी किदवई नगर कानपुर बताया है.
एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त जगत किशोर वाजपेयी अपने आप को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर बेवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक अभियुक्त को छोड़ने के लिए एसओ और सीओ को फोन कर दबाव बना कर रौब झाड़ रहा था. शक होने पर सर्विलांस टीम और बेवर पुलिस ने शातिर अभियुक्त जगत किशोर को गिरफ्तार कर लिया.