उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: 14 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार - 14 लाख की अवैध शराब बरामद

यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान 14 लाख की अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
14 लाख की अवैध देसी शराब सहित एक गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 11:15 PM IST

मैनपुरी:जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला थाना कुरावली क्षेत्र के जीटी रोड का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर सहित 14 लाख की अवैध शराब बरामद की.

14 लाख की अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया.
  • चेकिंग के समय पुलिस ने घेराबंदी कर कैंटर को रोककर तलाशी ली.
  • कैंटर के क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि ड्राइवर फरार हो गया.
  • पुलिस ने कैंटर सहित 14 लाख की अवैध शराब बरामद की.
  • पुलिस ने दो नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: 59 लोगों के डीएनए सैंपल लेने के बाद भी एसआईटी के हाथ खाली

पुलिस के अनुसार क्लीनर ने बताया कि शराब को पानीपत से मैनपुरी पहुंचाना था. हमारे आगे एक कार चल रही थी, जिसमें 3 लोग सवार थे. उन्हीं के बताए गए स्थान पर यह शराब की डिलीवरी करनी थी. पुलिस ने कैंटर को घेराबंदी की, उसी दैरान मौका पाकर कार सहित तीनों आरोपी फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details