मामले का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी: जिले के बिछवा थाना क्षेत्र में अवैध संबध में रोड़ा बनने पर पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. प्रेमी देवर के साथ मिलकर उसने पति के शव को ठिकाने भी लगा दिया. शनिवार को पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी देवर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि थाना बिछवा के ग्राम पृथ्वीपुर का निवासी बृजेश पाल 26 जनवरी को घर से लापता हो गया था. बुजेश के भाई राजेश ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शुक्रवार को पुलिस ने बृजेश का शव गांव के बाहर सरसों के खेत में बरामद किया था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की जांच में बृजेश के चचेरे भाई मोहित और उसकी पत्नी रेनू के अवैध संबंध का पता चला. बृजेश कई सालों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और मोहित उसकी पत्नी के साथ हमदर्दी जताता था. इसके बाद दोनों ने तय किया वो शादी करेंगे और साथ-साथ रहेंगे. इसके लिए उन्होंने बृजेश को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाया. 26 तारीख को पारिवारिक शादी थी. इसी दौरान रात 12 बजे के करीब मोहित ब्रजेश को गांव की बाहर एक पुलिया पर ले जाकर शराब पिलाया. शराब में मोहित ने कीटनाशक दवा मिला दी, जिससे बृजेश शराब पीने के बाद बेहोश हो गया. इसके बाद मौके पर बृजेश की पत्नी भी पहुंच गई. दोनों ने बृजेश के सिर पर ईंट पत्थर से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों मिलकर पुल से 100 मीटर दूर सरसों के खेत में शव को फेंक दिया.
दोनों के थे दो बच्चेःगौरतलब है किबृजेश की शादी 10 साल पहले रेनू के साथ हुई थी. विवाह के बाद रेनू ने दो बच्चो को जन्म दिया. इनमें एक की उम्र 6 वर्ष और दूसरे की उम्र 4 वर्ष है. रेनू के उसके चचेरे देवर मोहित से 2 साल से अवैध संबंध चल रहे थे, जिसका पता मृतक बृजेश को हो गया था. इसको लेकर पति-पत्नी का झगड़ा भी हुआ था और बृजेश परिवार को लेकर नोएडा में नौकरी करने चला गया था. कुछ दिन पहले ही वह घर की एक शादी में शामिल होने आया था. इसके बाद उसकी पत्नी और चचेरे देवर ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
ये भी पढ़ेंःMurder In Raebareli : पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया वार, मौत