मैनपुरी: जिले में तीन साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दरअसल, फर्रुखाबाद जनपद का रहने वाला एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने मैनपुरी आया था. कुरावली बाईपास रोड पर शिव पैलेस में देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी लोग आए थे. देर रात जब बच्ची वॉशरूम के लिए गई हुई थी तभी पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
मैनपुरी: शादी समारोह में शामिल होने पहुंची 3 साल की मासूम से दुष्कर्म - तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में तीन साल की एक बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद की रहने वाली बच्ची का परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैनपुरी आया हुआ था, इसी दौरान ये वारदात हुई.
तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म.
रोती-चिल्लाती बच्ची ने आपबीती परिजनों से बताई, जिसके बाद परिजनों की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. बाद में बच्ची को सैफई मिनी पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया, जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें-रामपुर: आम कैदियों की तरह जेल में बंद हैं आजम खां
Last Updated : Feb 27, 2020, 9:32 AM IST