मैनपुरी:शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ऑनलाइन कार्यक्रम के जरिए जिले के शिक्षक इशरत अली को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. कोरोना काल के चलते उन्हें मैनपुरी कलेक्ट्रेट परिसर के एनआईसी हॉल में ऑनलाइन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया गया.
- इशरत अली को साल 2016- 17 -18 में नेशनल अवार्ड मिल चुका है.
- इशरत अली साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं
- महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया
इशरत अली मैनपुरी जनपद की भोगांव तहसील के ब्लॉक सुल्तानगंज के रजवाना प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं. वह यहां साल 2010 से शिक्षण का कार्य कर रहे हैं. इससे पहले राज्य स्तर पर उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वहीं 2015 में मुख्यमंत्री द्वारा एक लाख बीस हजार रुपये का चेक भी पुरस्कार रूप में उन्हें दिया गया था.