मैनपुरीःशहर के देवी रोड स्थित नुमाइश पंडाल में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
अल्पसंख्यक वर्ग के रहे 10 जोड़े
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 156 जोड़ों में से 146 हिंदू जोड़े तथा 10 जोड़ें अल्पसंख्यक वर्ग के रहे. इस भव्य आयोजन में जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि 51 हजार है, जिसमें से 35000 कन्या के खाते में, 10,000 वैवाहिक सामग्री तथा शेष 6000 आयोजन में प्रति जोड़े खानपान की व्यवस्था की गई है.