उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की अटूट बंधन में बंधे 156 जोड़े - मैनपुरी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना

यूपी के मैनपुरी में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत 156 जोड़ो विवाह के पवित्र बंधन में बंधे. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

मैनपुरी में सामूहिक विवाह
मैनपुरी में सामूहिक विवाह

By

Published : Mar 14, 2021, 6:01 PM IST

मैनपुरीःशहर के देवी रोड स्थित नुमाइश पंडाल में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान मंत्री ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.

जोड़ों को 51 हजार रुपये की धनराशि दी गई.

अल्पसंख्यक वर्ग के रहे 10 जोड़े
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 156 जोड़ों में से 146 हिंदू जोड़े तथा 10 जोड़ें अल्पसंख्यक वर्ग के रहे. इस भव्य आयोजन में जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि 51 हजार है, जिसमें से 35000 कन्या के खाते में, 10,000 वैवाहिक सामग्री तथा शेष 6000 आयोजन में प्रति जोड़े खानपान की व्यवस्था की गई है.

योजना से असहाय लोगों की मिलती है मददः मंत्री
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सीएम योगी की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत उन लोगों की मदद की जाती है, जो गरीब और असहाय होने के कारण बेटियों को बोझ समझते हैं. ऐसे लोगों के लिए यह योजना वरदान है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अब सरकार की जिम्मेदारी है. चार वर्ष के अंदर प्रदेश सरकार ने एक लाख से अधिक बेटियों की इस योजना के माध्यम से शादी कराई.

यह भी पढ़ेंः सामूहिक विवाह में लिए सात फेरे, अब पैसों के लिए लगा रहे विभाग में चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details