मैनपुरी:अपने वेतन का अंश देकर विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों ने गरीब व असहाय लोगों की मदद की है. आज जिला जज के निर्देश पर विधिक प्राधिकरण के माध्यम से अधिकारियों ने अपने वेतन का अंश देकर राशन एकत्रित किया. इस राशन को अधिकारियों ने देवी रोड स्थित राजकीय महिला इंटर कॉलेज में निचले तबके के लोगों में बांटा.
कोरोना लॉकडाउन: अधिकारियों ने गरीब व असहायों के बीच बांटा राशन - coronavirus
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद गरीब व असहायों के सामने काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. इस समय ऐसे लोगों की मदद की जरूरत है. यूपी के मैनपुरी में विधिक प्राधिकरण के अधिकारियों ने आगे आकर गरीबों की मदद की.
गरीबों में बांटा राशन
इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी. मौके पर उपस्थित अपर जिला जज शक्ति सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार व केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें.