उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

मैनपुरी पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लूट गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ माल समेत अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

etv bharat
अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2022, 8:09 PM IST

मैनपुरी: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक अंतर्जनपदीय लूट गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ माल समेत अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर करीब 29 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना है और उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र गुमान सिंह निवासी हरचंदपुर कोतवाली बताया है. जिला कोतवाली पुलिस ने घिरोर थाना पुलिस की सूचना पर उसे सिंधिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह

पुलिस के मुताबिक आरोपी उस दौरान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था और घिरोर पुलिस उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक अभिमन्यु मलिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जाल बिछाकर सिंधिया तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-एक टिकट से मेरठ में डकैती का हुआ खुलासा, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है. इसमें पीली और सफेद धातु के जेवरात समेत 315 बोर का अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पुलिस ने पूछताछ के साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details