मैनपुरी: कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक अंतर्जनपदीय लूट गैंग के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ माल समेत अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पर करीब 29 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अंतर्जनपदीय लूट गैंग का सरगना है और उसने कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र गुमान सिंह निवासी हरचंदपुर कोतवाली बताया है. जिला कोतवाली पुलिस ने घिरोर थाना पुलिस की सूचना पर उसे सिंधिया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी उस दौरान किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था और घिरोर पुलिस उसका पीछा कर रही थी. इस दौरान पुलिस उप निरीक्षक अभिमन्यु मलिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जाल बिछाकर सिंधिया तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.