उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व चेयरमैन के गुर्गों ने युवक को बेरहमी से पीटा, परशुराम सेना ने उठाई गिरफ्तारी की मांग - parashuram sena

मैनपुरी में पूर्व चेयरमैन के गुर्गों पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. इस मामले में परशुराम सेना ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

Etv bharat
पूर्व चेयरमैन के गुर्गों ने युवक को बेरहमी से पीटा, परशुराम सेना ने उठाई गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jun 27, 2022, 6:30 PM IST

मैनपुरीः जिले में पूर्व चेयरमैन के गुर्गों पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है. इस मामले में एक सामाजिक संगठन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है.

मामला जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल से जुड़ा है. बीती फरवरी में कस्बा निवासी शशांक चतुर्वेदी ने पूर्व चेयरमैन संजीव यादव के विकास कार्यों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी. शंशाक का आरोप है कि इसके बाद पूर्व चेयरमैन के इशारे पर उनके गुर्गों ने पहले उसका अपहरण किया फिर नउसे बेरहमी से पीटा. घटना की रिपोर्ट थाना करहल में आरोपी संजीव यादव व अन्य के विरुद्ध दर्ज कराई गई है. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

युवक का अपहरण कर पीटने वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई.

शंशाक का आरोप है कि आवाज उठाने पर उसको जान से मारने की धमकी देते हुए नग्नावस्था में पिटाई का वीडियो वायरल किया गया. वहीं. इस मामले को लेकर परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा व प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष किशन दुबे ने पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित को एक ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व चेयरमैन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details