मैनपुरी:जनपद में पुलिस ने एक पूर्व प्रधान को गिरफ्तार किया है. पूर्व प्रधान दो विस्वा जमीन में 815 अफीम के पौधे लगाकर खेती कर रहा था, जिसको पुलिस ने 815 अफीम के पौधे सहित धर दबोचा.
अफीम की खेती करने वाला पूर्व प्रधान गिरफ्तार.
पूर्व प्रधान कर रहा है अफीम की खेती
मामला जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के कमलनेर का है, जिसमें पूर्व प्रधान सुरेंद्र बीडीसी रह चुका है. सुरेंद्र नेशे की लत के चलते अफीम की खेती करने लगा. इसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली, जिसक बाद स्वाट टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान सुरेंद्र को पौधे के साथ गिरफ्तार किया.
815 अफीम के पौधे साथ गिरफ्तार
अफीम की खेती की सूचना नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लखनऊ को दी गई. मजिस्ट्रेट की अनुमति लेकर गांव में ही 815 अफीम के पौधे सहित पूर्व प्रधान सुरेंद्र को धर दबोचा गया. पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध 8/18 एनडीपीएस धारा में मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच मे लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी में कच्ची दीवार गिरने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर
जनपद में कार्य कर रहे और भी लोग इस ग्रुप में शामिल हो सकते है. वहीं एक बाबा का नाम भी सामने आया है, जिस को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं आरोपी सुरेंद्र का कहना है कि बाबा नाम का व्यक्ति है, जिसने यह अफीम की खेती की है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार इस मामले पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. ताकी पता किया जा सके की जनपद में जो कार्य हो रहा है इसमें और कितने लोग इस ग्रुप में शामिल है. वहीं एक बाबा का नाम भी सामने आया है, जिस को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.