उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दरोगा को लगी गोली

यूपी के मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के बरौली गांव के पास बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं एक दरोगा भी घायल हो गया. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

By

Published : Nov 28, 2020, 8:17 AM IST

मैनपुरी : जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के बरौली गांव के पास बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं एक दरोगा भी घायल हो गया. जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

दरअसल, ये पूरा मामला मैनपुरी जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के बरौली गांव की है. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव के पास मुर्गी फार्म पर बदमाश इकट्ठा हो रहे हैं. यदि इन बदमाशों को पकड़ लिया जाए तो 6 नवंबर को हुए बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे पर हुई फायरिंग का खुलासा हो जाएगा. सूचना के बाद पुलिस टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची तो अचानक बदमाश फायरिंग करने लगे. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वो घायल होकर गिर गया. वहीं क्राइम ब्रांच प्रभारी योगेंद्र यादव के भी कंधे में गोली लग गई है. दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

दरअसल, 6 नवंबर को रेलवे स्टेशन के पास दिनदहाड़े बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष के बेटे शिवम चौहान की गाड़ी पर फायरिंग किया गया था. गनीमत ये रही कि इस गाड़ी में जिलाध्यक्ष का बेटा शिवम चौहान मौजूद नहीं था. वहीं फायरिंग में गनर घायल हो गया था. तभी से पुलिस इस घटना के खुलासे में लगी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details