उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, अखिलेश और शिवपाल यादव के अंदर नहीं हैं संस्कार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मैनपुरी पहुंचकर जनता से लोकसभा उपचुनाव में वोट डालने की अपील की. वहीं, इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Dec 1, 2022, 5:28 PM IST

मैनपुरीःमैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by election) को लेकर बीजेपी पूरी तरह से जोर लगा रही है. गुरुवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने शहर के लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल(Lord Krishna Public School) में जनता से वोटों की अपील की. वहीं, अखिलेश यादल पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सैफई परिवार इतना समर्थ नहीं है कि मैनपुरी के किसी मतदाता को अपना मत करने से रोक सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब सपा का सफाया हो चुका है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश और शिवपाल यादव के अंदर संस्कार नाम की कोई चीज नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि विधानसभा चुनाव पहले भी हुआ. उसमें कुछ त्रुटी रही जिसके चलते उसमें कुछ बदलाव किया गया. लोकसभा उपचुनाव में मेरा विश्वास है कि अव सैफई परिवार इतनी समर्थ नही हैं. 2014 से लेकर 2022 तक पूरे प्रदेश से सपा का पूरा सफाया हो चुका है. मैनपुरी की जनता को आज जरूरत है कि सामाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाकर गुंडा गर्दी से अपनी आने वाली पीढ़ियों को बचा ले. अभी भी उनके पास माफिया, अपराधी, गुंडे बहुत अधिक हैं. उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता लोकसभा उपचुनाव में कमल का फूल खिलाकर देगी. डिंपल यादव (dimple yadav) जी जमानत जब्त कराकर देगी और सपा को समाप्तवादी पार्टी बनाकर देगी.

पढ़ेंः आजम खान को मिली अपने कर्मों की सजा, घड़ियाली आंसू बहाने से नहीं चलेगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details