मैनपुरी :सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. रोड पर जाम भी लगाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि चिकित्सक अपनी शादी की सालगिरह मनाने में व्यस्त थीं. उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
प्रसव के बाद होने लगी ब्लीडिंग :मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंश नगर से जुड़ा है. यहां के रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी रेनू को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे लेकर नगर स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के अस्पताल में पहुंचे. वहां पत्नी को भर्ती करा दिया. रेनू ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इस बीच रेनू को ब्लीडिंग होने लगी. स्टाफ से देखने के लिए कहा तो डॉक्टरों ने मरीज को लेकर जाने के लिए बोल दिया. कहा कि अस्पताल में अब इलाज नहीं हो सकता. इस दौरान अस्पताल की एक महिला चिकित्सक शादी की सालगिरह मनाने में व्यस्त रहीं. उन्होंने मरीज को देखा तक नहीं. इस बीच रेनू ने दम तोड़ दिया.