उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा, लगाया जाम, बोले- डॉक्टर मना रहीं थीं शादी की सालगिरह - मैनपुरी निजी अस्पताल हंगामा

मैनपुरी में प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर परिजन भड़क (Mainpuri woman delivery death uproar) गए. उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की. सड़क पर भी जाम भी लगा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरी में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई.
मैनपुरी में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:02 PM IST

मैनपुरी में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई.

मैनपुरी :सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. रोड पर जाम भी लगाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है कि चिकित्सक अपनी शादी की सालगिरह मनाने में व्यस्त थीं. उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

प्रसव के बाद होने लगी ब्लीडिंग :मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंश नगर से जुड़ा है. यहां के रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को उनकी पत्नी रेनू को प्रसव पीड़ा हुई तो वह उसे लेकर नगर स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के अस्पताल में पहुंचे. वहां पत्नी को भर्ती करा दिया. रेनू ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बच्चे को जन्म दिया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. इस बीच रेनू को ब्लीडिंग होने लगी. स्टाफ से देखने के लिए कहा तो डॉक्टरों ने मरीज को लेकर जाने के लिए बोल दिया. कहा कि अस्पताल में अब इलाज नहीं हो सकता. इस दौरान अस्पताल की एक महिला चिकित्सक शादी की सालगिरह मनाने में व्यस्त रहीं. उन्होंने मरीज को देखा तक नहीं. इस बीच रेनू ने दम तोड़ दिया.

परिजन बोले- चिकित्सक ने की लापरवाही :सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हुई महिला की मौत के बाद शनिवार को कुछ युवा नेताओं के नेतृत्व में परिजनों ने जाम लगा दिया. पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया. महिला की मौत के कारणों को जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे रेनू के भतीजे पवन कुमार ने बताया कि उसकी चाची गर्भवती थी. कल मैनपुरी स्थित प्राइवेट अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. चिकित्सक चाची को दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात कह रहे थे, इस बीच उनकी मौत हो गई. वहीं नवजात को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने लापरवाही की. सही तरीके से देखरेख की होती तो चाचा की जान नहीं जाती.

यह भी पढ़ें :हैवानियत! बेटे ने मां की गला काटकर कर दी हत्या, फिर सिर लेकर हो गया फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details