उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेत की तरफ गई आठ साल की बच्ची से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - मैनपुरी में आठ साल की बच्ची से रेप

मैनपुरी में आठ साल की बच्ची से रेप (Eight year old girl raped in Mainpuri) का मामला सामने आया है. लहूलुहान हालत में मिली बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मैनपुरी
मैनपुरी

By

Published : Jul 9, 2023, 5:57 PM IST

मैनपुरी :जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में खेत की ओर गई आठ साल की बच्ची से युवक ने दुष्कर्म किया. घर न पहुंचने पर परिवार के लोग बच्ची की तलाश कर रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर वह लहूलुहान हालत में मिली. परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना शनिवार शाम की है.

परिवार के लोग तलाश रहे थे :थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली आठ साल की बच्ची शनिवार की शाम को खेत की ओर गई थी. इस दौरान अज्ञात युवक उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर देख अर्ध निर्मित मकान में ले गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्ची के साथ युवक ने रेप किया. बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग उसकी तलाश करने लगे. इस दौरान कुछ लोग रास्ते से गुजर रहे थे, उन्होंने बच्ची को लहूलुहान हालत में देखा. इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई. परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें :4 साल तक बेटी से किया रेप, गर्भवती होने पर कराता रहा गर्भपात, पिता को आजीवन कारावास

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. परिवार के लोग बच्ची को घर लेकर पहुंचे. बच्ची घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. परिवार के लोगों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें :रेप का विरोध करने पर दो किशोरों ने छह साल की बच्ची को मार डाला, तेजाब से जलाया चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details